झारखंड : पलामू जिले में गुरुवार दोपहर एक निरीक्षण ट्रेन में आग लग गई, जिससे इलाके में रेल सेवाएं एक घंटे से ज्यादा समय तक ठप रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, यह घटना गढ़वा रोड जंक्शन स्टेशन पर घटी, लेकिन इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, हालांकि इस घटना की असली वजह का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा।बिश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने कहा कि दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) घटना की वजह की जांच कर रही है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के कारण टोरी-गढ़वा रोड, गढ़वा रोड-सोन नगर और गढ़वा रोड-चोपन मार्ग पर ट्रेन सेवाएं एक घंटे से ज्यादा समय तक प्रभावित रही।