मणिपुर : चुराचांदपुर और तेंगनौपाल जिलों में खोजी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सात हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुराचांदपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ओल्ड गेलमोल गांव में खोजी अभियान के दौरान एक ए के-56 राइफल सहित सात हथियार और चीन निर्मित एक ग्रेनेड बरामद किया गया। सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल में मोरे पुलिस थाने के अंतर्गत गोवाजंग क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया, जहां लगभग एक किलोग्राम वजन के दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) और करीब पांच किलोग्राम का एक आईईडी बरामद किया गया।