Suprabhat News

असम: कोयला खदान में जारी है बचाव कार्य, सातवें दिन तक मृतकों की संख्या पहुंची चार

असम : दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहा बचाव कार्य रविवार को भी सातवें दिन जारी रहा, जैसा कि अधिकारियों ने बताया। राज्य के खान और खनिज मंत्री कौशिक राय ने बताया कि खदान से पानी निकालने की प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि यह जल्द ही अंतिम चरण में पहुंच जाएगी। गुवाहाटी से लगभग 250 किलोमीटर दूर उमरंगसो क्षेत्र में स्थित इस कोयला खदान में छह जनवरी को अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए थे। अब तक चार शवों को बरामद किया जा चुका है। पहला शव बुधवार को निकाला गया और बाकी तीन शव शनिवार को बाहर निकाले गए। एनडीआरएफ टीम के कमांडर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पानी निकालने का काम लगातार जारी है और जलस्तर कम हो रहा है। उन्होंने कहा, “यह बचाव अभियान का सातवां दिन है और अब तक चार शवों को बरामद किया गया है। पानी निकालने का काम चल रहा है और जलस्तर घटता जा रहा है।” राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना और नौसेना के कर्मी सहित कई अन्य एजेंसियां अभियान में शामिल हैं और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। राय ने शनिवार को घटनास्थल पर अभियान का निरीक्षण किया और कहा कि अगले 36 घंटे में जल निकासी का अंतिम चरण पूरा होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा, “पानी निकालने का कार्य जारी है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले 36 घंटे में हम अभियान के अंतिम चरण में पहुंच जाएंगे।” मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह खदान 12 साल पहले बंद कर दी गई थी और तीन साल पहले तक यह असम खनिज विकास निगम के अधीन थी। खदान के मुखिया को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *