महाराष्ट्र : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि आगामी 20 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव यह तय करेगा कि महाराष्ट्र महात्मा फुले, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शाहू जैसे महापुरुषों का राज्य है या फिर मोदी-शाह-अडानी की तिकड़ी का। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की हालिया टिप्पणी पर भी पलटवार किया, जिसमें शाह ने कहा था कि शिवसेना (उबाठा) उन लोगों के साथ खड़ी है जो अनुच्छेद 370 को हटाने के विरोधी थे। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ था।ठाकरे ने शाह पर हमला करते हुए कहा, “गृह मंत्री दावा करते हैं कि हमने उन लोगों का समर्थन किया जो अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ थे। लेकिन यह बताइए कि इसके खत्म होने के बाद क्या कोई कश्मीरी पंडित घाटी में वापस जाकर बसने में सफल हुआ?” उन्होंने आगे कहा, “यह चुनाव तय करेगा कि महाराष्ट्र फुले, आंबेडकर और शाहू का है या फिर मोदी, शाह और अडानी का। यह मुकाबला महाराष्ट्र के सच्चे हितैषियों और इसे लूटने वालों के बीच है।”ठाकरे ने प्रधानमंत्री पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के प्रति भाजपा का दिखावटी प्रेम भी एक छलावा है।