दिल्ली : मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कालकाजी स्थित राजकीय विद्यालय नंबर 3 में 10 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “हाल ही में मैंने इस शूटिंग रेंज की तस्वीरें देखी थीं, लेकिन मुझे कभी यह अंदाजा नहीं था कि यह इतनी उच्च मानक की होगी।” इस रेंज में 15 लेन, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम और दुनिया स्तर की एयर पिस्तौल और राइफल्स होंगी। आतिशी ने यह भी कहा कि यह शूटिंग रेंज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव का प्रतीक है।