Suprabhat News

बरेली: धमकियों से परेशान होकर महिला ने पड़ोसी युवक की जान ली

उत्तर प्रदेश : बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने परेशान होकर अपने पड़ोसी युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को आरोपी महिला को हिरासत में लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह घुर समसपुर गांव में एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान इकबाल (32) के रूप में हुई।इकबाल की पत्नी शाहनाज ने इस मामले में पड़ोसी इदरीश और उसकी पत्नी रबीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शुरू में महिला ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की, लेकिन बाद में हत्या की बात स्वीकार कर ली।पूछताछ में महिला ने बताया कि इकबाल उसके संपर्क में था और फोन पर बातचीत के बाद वह उसकी रिकॉर्डिंग से महिला को ब्लैकमेल करता था। बार-बार जबरन संबंध बनाने के दबाव से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *