हरियाणा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ लाडवा में एक रोड शो में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री सैनी कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने एक खुले वाहन में खड़े होकर मतदाताओं का अभिवादन किया। उनके एक ओर सैनी और दूसरी ओर सैनी की पत्नी सुमन सैनी थीं। भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। सैनी ने भरोसा जताया कि भाजपा ‘बड़े’ जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा ‘झूठ और लूट’ की राजनीति की है और पिछले दो चुनाव की तरह लोग इस बार भी पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव में भी उन्हें नकार देंगे।सैनी ने कहा, ‘‘भाजपा के सत्ता में लौटने पर हरियाणा का तेजी से विकास होगा।” हेमा मालिनी ने लोगों से भाजपा को वोट देने और लाडवा व पूरे हरियाणा में कमल खिलाने की अपील की।