छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में एक आईईडी विस्फोट की घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट जगरगुंडा थाना क्षेत्र में एक अर्धसैनिक बल शिविर के पास हुआ, जो दंतेवाड़ा जिले की सीमा से सटा हुआ है।दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन के अनुसार, सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी इलाके में गश्त और तलाशी अभियान पर थी। वापसी के दौरान, सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के हेड-कांस्टेबल एम.एन. शुक्ला का पैर गलती से एक दबाव-सक्रिय आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। घायल जवान को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के जंगलों में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज के अनुसार, बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ रविवार सुबह शुरू हुई और इसमें 31 नक्सली मारे गए। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब विभिन्न सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस अभियान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया और भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए। साथ ही, उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
![](https://suprabhatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-23-copy-5.jpg)