दिल्ली : पुलिस उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले कैफे मालिक पुनीत खुराना के परिवार और ससुराल वालों से पूछताछ करने की योजना बना सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की एक टीम खुराना के घर जाएगी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों, दोस्तों, तथा ससुराल वालों से भी मुलाकात करेगी। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि खुराना ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुनीत खुराना कह रहा है कि वह मानसिक तनाव का शिकार था और उसने इसके कारणों का भी उल्लेख किया था। सूत्रों ने बताया कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैले हुए हैं। मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। ये टीमें खुराना की पत्नी, ससुराल वालों और मित्रों से पूछताछ करेंगी। पुनीत खुराना ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस का कहना है कि उनके परिवार के लोगों ने यह आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।