यमुनानगर : जवाहर नगर निवासी राहुल के साथ बिजली के बिल माफ कराने के नाम पर एक लाख 15 हजार रुपये की ठगी की गई। इस मामले में कृष्णा कॉलोनी, जगाधरी का निवासी आकाश मुख्य आरोपी है। उसने राहुल से कहा कि वह उसके बिजली के बिल में से 40 हजार रुपये माफ करा देगा और बाकी 90 हजार रुपये को तीन किस्तों में भरवाने का आश्वासन दिया।फर्कपुर थाना पुलिस ने आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। राहुल ने बताया कि उसके घर में लगा बिजली का मीटर उसके पिता रमेश के नाम पर था, जो 2016 में निधन हो गए थे। 2019 में उनके घर का बिजली का बिल 1 लाख 30 हजार रुपये आया। मां की बीमारी के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह बिल नहीं भर पाए।राहुल ने बताया कि नवंबर 2020 में उसकी मुलाकात आकाश से हुई, जिसने खुद को बिजली निगम में कर्मचारी बताया। आकाश ने राहुल से कहा कि वह 40 हजार रुपये कम करवा देगा और बाकी की राशि तीन किस्तों में भरवाने का आश्वासन दिया, जिसके अनुसार उसे प्रति किस्त 30 हजार रुपये देने थे।आरोपी ने राहुल से अलग-अलग समय में एक लाख 15 हजार रुपये लिए, लेकिन उसका बिल नहीं भरा। जब राहुल ने आकाश से इस बारे में पूछा, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अंततः, राहुल ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फर्कपुर थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।