महाराष्ट्र : नागपुर शहर में पुलिस ने एक व्यक्ति के स्कूटर से डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी बरामद की, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। गुरुवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना की सूचना निर्वाचन आयोग को दी जा चुकी है, क्योंकि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस धनराशि का उपयोग मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया जा सकता है।तहसील पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, यशोधरा नगर के रहने वाले इस व्यक्ति को बुधवार रात सेंट्रल एवेन्यू क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान रोका गया। पुलिस को स्कूटर की डिक्की में छिपाकर रखे गए लगभग 1.35 करोड़ रुपये और उस व्यक्ति के बैग में 15 लाख रुपये अतिरिक्त मिले।अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में व्यक्ति के अस्पष्ट जवाबों ने संदेह को और गहरा कर दिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं इस धन का संबंध चुनाव में अवैध गतिविधियों या धन शोधन से तो नहीं है।