Suprabhat News

चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश से चीन निर्मित ‘असॉल्ट’ राइफलें जब्त की गईं।

अरुणाचल प्रदेश : चांगलांग जिले, अरुणाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में चीन निर्मित ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद की गई हैं। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना, असम राइफल्स और पुलिस ने मिलकर ड्रोन, खोजी कुत्तों और धातु डिटेक्टर उपकरणों का उपयोग करते हुए एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसके तहत ये राइफलें बरामद हुईं।रक्षा प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा कि नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य के मियाओ-विजयनगर मार्ग से लगे ’27 मील’ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से चीन निर्मित दस एमक्यू-81 और टाइप 81 असॉल्ट राइफलें बरामद की गईं।उन्होंने बताया कि ऐसा अनुमान है कि इन हथियारों को ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट के उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण करने से पहले छिपा दिया था। चांगलांग में सक्रिय उग्रवादी समूह पिछले छह महीनों से इन हथियारों की तलाश कर रहे थे।लेफ्टिनेंट कर्नल शुक्ला ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने शनिवार को घने जंगलों में इन हथियारों को खोज निकाला। उन्होंने कहा, “अभियान से पहले सुरक्षा बलों ने नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में पर्यटकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया। इस अभियान को बहुत ही पेशेवर और सटीक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ये हथियार विद्रोहियों के हाथों में नहीं पहुंचे।”अधिकारी ने बताया, “यह सफल अभियान सुरक्षा बलों की क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के प्रति निरंतर समर्पण को दर्शाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *