जम्मू-कश्मीर : पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ (सीआईके) शाखा ने बुधवार को श्रीनगर केन्द्रीय कारागार में छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार, सीआईके के अधिकारियों ने शहर के रैनावारी इलाके में स्थित इस जेल को तड़के घेर लिया और बैरकों की जांच शुरू कर दी। यह छापेमारी इस साल सितंबर में जेल के भीतर कैदियों के दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि 2018 में जेल से मोबाइल फोन मिलने के बाद सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया था।