Suprabhat News

बिहार में ठंड का कहर, पटना में स्कूल रहेंगे बंद

बिहार : इन दिनों शीतलहर की चपेट में है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में रविवार को मोतिहारी में सबसे कम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद सारण में 6.9 डिग्री सेल्सियस, डेहरी में 7 डिग्री, समस्तीपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, वैशाली में 9.8 डिग्री सेल्सियस और पटना में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया। अन्य स्थानों पर भी ठंड का प्रभाव बना रहा। सहरसा, बांका, वाल्मीकिनगर, दरभंगा और किशनगंज में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस से 10.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य के कई क्षेत्रों में दिन के समय घना कोहरा रहा। आगामी दो-तीन दिनों में कई स्थानों पर घना से अत्यधिक घना कोहरा रहने की संभावना है। ठंड के कारण पटना में जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्रों, कोचिंग सेंटरों सहित सभी विद्यालयों को 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *