उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को एक “अनाड़ी गठबंधन” करार देते हुए कहा कि यह बिना दिशा और स्पष्ट नीति के ऐसा वाहन है जिसमें न स्टीयरिंग है और न ही पहिए। वाशिम और ठाणे में जनसभाओं के दौरान उन्होंने एमवीए पर आंतरिक सत्ता संघर्ष में उलझे रहने और विभाजनकारी एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए संकल्पित है। एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उबाठा) और शरद पवार की राकांपा (एनसीपी) शामिल हैं। आदित्यनाथ ने एमवीए को दिशा के अभाव वाला गठबंधन बताते हुए कहा कि इसमें महाराष्ट्र को आगे ले जाने की कोई मंशा नहीं है।