जम्मू-कश्मीर : इकाई ने संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्गठित करने के उद्देश्य से पूरे वर्ष हर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है। यह जानकारी पार्टी ने रविवार को साझा की। कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि इस निर्णय पर पार्टी की एक दिवसीय बैठक के दौरान सहमति बनी। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी भरतसिंह सोलंकी, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और एआईसीसी महासचिव जी ए मीर सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।बैठक में नेताओं ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों, संगठनात्मक चुनौतियों, पार्टी को सशक्त बनाने और उसमें नई ऊर्जा भरने के उपायों पर गहन चर्चा की। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सफलता मिली, लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा। पार्टी ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से केवल छह सीटों पर जीत दर्ज की जा सकी। इनमें से पांच सीटें कश्मीर और एक सीट जम्मू क्षेत्र से जीती गई।