उत्तर प्रदेश : पीलीभीत जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में स्थित भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सटेनौजलिया गांव के पास शुक्रवार शाम एक तेंदुए के शावक का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को रेंज कार्यालय भेजा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि शावक का शव सड़क के किनारे पाया गया था। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया गया है कि शावक सड़क पार करते वक्त किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। मृत्यु के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि सड़क पर गुजरते समय किसी वाहन ने शावक को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि शावक को किस वाहन ने टक्कर मारी। शव को रेंज कार्यालय में रखा गया है और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि मृत शावक मादा है और उसकी उम्र करीब आठ महीने थी।