Suprabhat News

अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही दिल्ली सरकार, यमुना की सफाई को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा दावा

दिल्ली : में चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगले दो सालों में दिल्ली में 1 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य होंगे, जिससे शहर की पूरी तस्वीर बदल जाएगी। गडकरी ने नमामि गंगे योजना के तहत यमुना नदी को साफ करने के लिए कई योजनाओं का जिक्र किया और बताया कि सीवेज के पानी को यमुना में जाने से रोकने के लिए काम हो रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार के हिस्से का पैसा न देने के कारण कुछ काम बाकी हैं।गडकरी ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और यातायात की समस्या का भी उल्लेख किया और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय कई योजनाओं पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें से 33,000 करोड़ रुपये के कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और अगले साल तक बाकी 32,000 करोड़ रुपये के कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे।दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, सभी सात भाजपा सांसदों ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, ताकि प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की जा सके। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करना है। भाजपा सांसदों ने दिल्ली के परिवहन नेटवर्क को सुधारने के लिए चार प्रमुख परियोजनाओं का प्रस्ताव किया, जिनका मुख्य उद्देश्य अंतरराज्यीय यातायात को कम करना और दिल्ली में बाहरी वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *