दिल्ली : पुलिस ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से एक नकाबपोश लुटेरे की पहचान की, जिसने उत्तर दिल्ली में एक महिला से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया था। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी, अफनान अली (23), सीसीटीवी कैमरों में अपराध करते हुए रिकॉर्ड हुआ था। हालांकि, उसने नकाब पहन रखा था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद आरोपी का पता लगाया गया। एक वीडियो में उसे महिला का मोबाइल छीनने के बाद भागते हुए देखा गया।