दिल्ली : कटवारिया सराय क्षेत्र में दो नाबालिगों ने रंजिश के कारण 24 वर्षीय एक युवक पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात पीड़ित द्वारा आरोपी की बहन से लगातार संपर्क किए जाने पर हुई, जिसके बावजूद आरोपी द्वारा कई बार चेतावनी दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों की उम्र 16 वर्ष है और उन्हें संजय वन इलाके से गिरफ्तार किया गया।
