दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर तक पहुंच गई और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। सफदरजंग और पालम में घना कोहरा था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। मौसम विभाग ने दिनभर कोहरे की स्थिति बनी रहने का अनुमान जताया और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से मुंडका का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा, जबकि कुछ अन्य केंद्रों पर यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।