उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित राज्य अतिथिगृह, उत्तराखंड निवास, को अब आम जनता के लिए भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण से संबंधित शासनादेश को तुरंत संशोधित करने का आदेश दिया है।सोशल मीडिया पर यह खबरें सामने आई थीं कि 120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने उत्तराखंड निवास में केवल विशिष्ट और अतिविशिष्ट व्यक्तियों को ही ठहरने की अनुमति दी जाएगी। इस खबर पर ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्ष आरक्षण से संबंधित शासनादेश को संशोधित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तराखंड के सामान्य नागरिकों को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सकें। मुख्यमंत्री ने साथ ही दरों के पुनर्निर्धारण के भी निर्देश दिए। दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित उत्तराखंड निवास का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने पिछले महीने किया था।