राजस्थान : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को जयपुर में एक छापेमारी अभियान के दौरान 14 लाख रुपये मूल्य की नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किये। एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। बयान में एनसीबी ने कहा कि उसे मानस पोर्टल पर एक सूचना मिली थी, जिसके बाद विस्तृत जानकारी जुटाई गई और नवल विहार स्थित अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर कार्रवाई की गई। एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि इस छापे के दौरान 3,552 नशीली गोलियां और कैप्सूल जब्त किए गए, जिनकी बाजार मूल्य 14.20 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। इस मामले में नवल किशोर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे मादक पदार्थों के स्रोत और तस्करी से जुड़ी जानकारी हासिल की जा रही है।