दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों दोहरी समस्याओं का सामना कर रही है। एक ओर जहां ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वायु गुणवत्ता भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। तापमान लगातार गिरने से सर्दी तेज हो गई है, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ था। इन दिनों दिल्ली के आस-पास घना कोहरा पसरा हुआ है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सुबह 8 बजे AQI 448 दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में था, जैसे आनंद विहार में 478, अशोक विहार में 474, बवाना में 460 और डीटीयू में 461।AQI के मानकों के अनुसार, 0-50 तक AQI को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। उत्तरी हवाओं के कारण कोहरे की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।दिल्लीवासियों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और कम हो सकता है, क्योंकि इस साल सर्दी देर से आई है और उम्मीद है कि यह ज्यादा देर तक रहेगी। राजधानी में गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए ये सर्दियां एक कठिन समय साबित होती हैं, क्योंकि उनके पास सुरक्षित आवास का अभाव होता है।आईएमडी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। वायु गुणवत्ता में गिरावट के कारण 16 दिसंबर से दिल्ली एनसीआर में ग्रेप चरण IV के उपाय लागू कर दिए गए हैं। यह कदम तब उठाया गया जब AQI 400 के पार पहुंच गया था। सोमवार रात 9 बजे AQI 399 था, जो रात 10 बजे तक 401 तक पहुंचकर ‘गंभीर’ श्रेणी में बदल गया।