दिल्ली : कोहरे के प्रभाव से शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली तक कई उड़ानें और ट्रेनें देरी से चल रही थीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आईटीओ, इंडिया गेट, धौला कुआं और कर्तव्य पथ से ली गई तस्वीरों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बिल्कुल नहीं थी। इन तस्वीरों में लोगों को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा बनाए गए शिविरों में आश्रय लेते हुए दिखाया गया। एक शिविर के प्रबंधक ने बताया कि यहां शरण लेने वाले लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं, जैसे दवाइयां और भोजन, उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा, “हम हर व्यक्ति का दिल से स्वागत करते हैं, चाहे वह कहीं से भी आया हो।” वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जानकारी दी कि सुबह 7 बजे शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 207 था। उत्तर प्रदेश के वाराणसी और अयोध्या समेत कई अन्य शहरों में भी कोहरे की हल्की चादर छाई रही, और आईएमडी के अनुसार, इन शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।