उत्तर प्रदेश : बिजनौर जिले के नूरपुर इलाके में मकान को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की चाकू से हमला करके हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक राम अरज ने सोमवार को जानकारी दी। धौलागढ़ गांव में रविवार रात लगभग नौ बजे निर्माणाधीन मकान के विवाद के बाद दिनेश सैनी ने अपने भाई मोहित (25) पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।