दिल्ली : कई हिस्से इन दिनों घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की प्रक्रिया अपनानी पड़ी है। हालांकि कोहरा अभी इतना घना नहीं है कि उड़ानों पर असर पड़े, इसलिए उड़ानें अपने निर्धारित समय पर संचालित हो रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।शहर की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 26 और 28 दिसंबर के बीच रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही, आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। सुबह के समय सतह पर हवा की गति 4 किमी/घंटा से कम रहने और उत्तर-पूर्व दिशा से आने का अनुमान है।दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि कम दृश्यता के बावजूद सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।वायु गुणवत्ता की बात करें तो गुरुवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 372 पर पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार (AQI 372), अशोक विहार (AQI 362), और बवाना (AQI 376) जैसे क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई। 301-400 के बीच का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।