राजस्थान : विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी का प्रकोप जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सबसे कम रहा। जयपुर मौसम केंद्र की जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, लेकिन कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रही।फतेहपुर में 1.1 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि नागौर में यह 1.7 डिग्री, सिरोही में 2.7 डिग्री, जालोर में 2.9 डिग्री, लूणकरणसर में 3.9 डिग्री, चुरू में 4.0 डिग्री, दौसा में 4.2 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री और पिलानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।इसके अलावा, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 से 12 जनवरी के बीच बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।