उत्तर प्रदेश : अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मारुति वैन, जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़े तेल टैंकर से टकरा गई, हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में सात महिलाएं समेत आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, वैन में आर्केस्ट्रा पार्टी के आठ सदस्य थे, जो लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर मिश्रा ने बताया कि वैन अनियंत्रित हो गई और सीधे तेल टैंकर से टकरा गई, जिसके कारण सभी यात्री घायल हो गए। घायलों में वैन चालक इरशाद अली, हर्षिता तिवारी (30), गुड़िया विश्वकर्मा (34), पूजा (30), खुशी रॉय, शिखा कुमारी (24), स्नेहा (20) और सौम्या तिवारी (23) शामिल हैं। ये सभी महिलाएं लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से हैं और आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करती हैं। मिश्रा ने यह भी बताया कि वैन चालक और एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जबकि बाकी सभी घायल खतरे से बाहर हैं।