महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 फरवरी तक होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे यह घोषणा पुराने महाराष्ट्र सदन में सम्मेलन के शिविर कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस आयोजन के उद्घाटन के लिए अपनी सहमति दी है, जो 1960 में महाराष्ट्र राज्य के गठन के बाद पहली बार दिल्ली में हो रहा है। यह सम्मेलन आखिरी बार 1954 में दिल्ली में हुआ था, तब संस्कृत के प्रसिद्ध विद्वान लक्ष्मण शास्त्री जोशी ने इसकी अध्यक्षता की थी, और उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था। इस बार सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में लेखिका और लोक संस्कृति शोधकर्ता तारा भवालकर का चयन किया गया है, जो इस पद पर आसीन होने वाली छठी महिला हैं। सम्मेलन के दौरान तालकटोरा स्टेडियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज साहित्य नगरी रखा जाएगा और जिस सभागार में यह कार्यक्रम होगा, उसका नाम बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा। सम्मेलन में 5,000 से ज्यादा साहित्य प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है। सम्मेलन स्थल के दो प्रवेश द्वारों को लोकमान्य तिलक और यशवंतराव चव्हाण के नाम पर नामित किया जाएगा।
