उत्तराखंड : टिहरी जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसके परिणामस्वरूप उसमें सवार एक व्यक्ति और उनके बेटे की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन बल की टीमों ने दोनों शवों को निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, देहरादून जिले के मालदेवता से चंबा की ओर आ रही कार बुधवार रात सकलाना में आनंद चौक के पास नियंत्रण खोकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना उस वक्त मिली जब गुरुवार सुबह एक वाहन चालक ने सड़क किनारे टूटी रेलिंग देखी और संदेह होने पर अपना वाहन रोककर नीचे झांकने पर कार गिरी हुई पाई। चंबा थाने के प्रमुख लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि मृतकों की पहचान मूसा सिंह (57) और उनके पुत्र मनवीर सिंह (27) के रूप में की गई, जो चंबा के जडधार गांव के निवासी थे।