मणिपुर : इंफाल पूर्व जिले में पुलिस को 21.5 किलोग्राम वजनी पांच आईईडी मिले हैं। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस के अनुसार, यह आईईडी मंगलवार को मोंगलहाम के पास माफीटेल रिज में ‘स्पीयर कोर’ और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि एक कुत्ते ने इन विस्फोटकों को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान के दौरान 5.5 किलोग्राम के दो आईईडी, चार किलोग्राम का एक आईईडी, 3.5 किलोग्राम के दो आईईडी और 25 मीटर ‘कॉर्डटेक्स’ तार भी जब्त किया गया। इस बीच, कांगपोकपी जिले में सुरक्षाबलों ने फैलेंग से एक ‘सबमशीन गन (एसएमजी)’ और एक अत्याधुनिक मोर्टार, जिसे स्थानीय लोग ‘पम्पी’ कहते हैं, जब्त किया।