दिल्ली : पुलिस ने तीन नेपाली नागरिकों समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 15 किलोग्राम चरस बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर को पुलिस को यह सूचना मिली कि एक नेपाली नागरिक मजनू का टीला इलाके में एक स्थानीय तस्कर को चरस की आपूर्ति कर रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर एक छात्रावास पर छापा मारा और नेपाल के प्रेम थापा और दिल्ली निवासी मोहम्मद जमील को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 1.1 किलोग्राम चरस बरामद हुई।जांच के दौरान एक बड़े तस्करी नेटवर्क का पता चला, जिसके बाद गंगा गुरुंग थापा नामक एक और नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया, और उसके पास से 712 ग्राम चरस मिली। गंगा के घर से पुलिस को 13.7 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कसोल निवासी नेपाली नागरिक अंकित बुद्धा को गिरफ्तार किया, जो मुख्य आपूर्तिकर्ता के रूप में पहचाना गया।पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार किया, जो फरीदाबाद में नशेड़ियों को चरस की आपूर्ति करता था। जांच में यह सामने आया कि प्रेम, गंगा और अंकित से चरस खरीदता था और इसे दिल्ली-एनसीआर में बेचता था। गंगा नेपाल से चरस लाने में अहम भूमिका निभा रहा था, जबकि प्रदीप स्थानीय वितरक था।