महाराष्ट्र : ठाणे जिले में पांच बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध रूप से रहने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। मीरा भयंदर-वसई विरार क्राइम ब्रांच की मानव तस्करी रोधी इकाई ने मीरा रोड और नया नगर के दो आवासीय परिसरों पर छापेमारी की।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समीर अहिरराव के अनुसार, महिलाओं से बातचीत के लिए दुभाषियों की सहायता ली गई। उन्होंने बताया कि मीरा रोड से दो और नया नगर से तीन महिलाओं को पकड़ा गया, जो वहां काम के सिलसिले में रह रही थीं। इनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।महिलाओं के खिलाफ मीरा रोड और नया नगर पुलिस थानों में विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।