Suprabhat News

कोहरे की वजह से दिल्ली में उड़ानों पर असर, उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी।

दिल्ली : कोहरे के चलते गुरुवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बाधित हो गया, जिससे कई उड़ानों में देरी हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह 5:30 बजे दिल्ली का तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 रिकॉर्ड किया।एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, 0-50 तक का स्तर ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’, और 401-500 ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। ठंड से बचाव के लिए बेघर लोग रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने शहर के विभिन्न हिस्सों में 235 पगोडा टेंट स्थापित किए हैं।उधर, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी घने कोहरे का असर देखने को मिला, जहां महाकुंभ के चलते संगम तट पर हजारों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *