दिल्ली : में हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे राजधानी के कई हिस्से कोहरे की चादर में ढके नजर आए। न्यूनतम तापमान गिरकर 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सर्दी का अधिक अनुभव हुआ। इस ठंड के चलते कई लोग आग तापने को मजबूर हो गए।मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक और पिछले दिन की तुलना में 2.2 डिग्री सेल्सियस कम था। कुछ क्षेत्रों में “ठंडा दिन” से लेकर “गंभीर ठंडा दिन” जैसे हालात देखे गए। पश्चिमी दिल्ली के पूसा में मंगलवार को सबसे कम अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में अधिकतम तापमान “ठंडे दिन” के मानकों पर खरा नहीं उतरा।“ठंडा दिन” तब कहा जाता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा कम हो और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो। वहीं, “गंभीर ठंडा दिन” के लिए यह अंतर 6.5 डिग्री या उससे ज्यादा होना चाहिए।कोहरे के कारण बुधवार सुबह पालम में दृश्यता 100 मीटर और सफदरजंग में 700 मीटर तक सिमट गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिन में 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।वायु गुणवत्ता की बात करें तो मंगलवार शाम तक यह “खराब” श्रेणी में पहुंच गई, जहां 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 283 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 173 (मध्यम) था। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव हो सकता है और हवाओं की गति में कमी आ सकती है।