Suprabhat News

राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए हैं।

राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक धर्मशाला के कमरे में चार लोगों के संदिग्ध अवस्था में मृत पाए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चे शामिल हैं। यह परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था।पुलिस ने बताया कि इस परिवार ने 12 जनवरी को राम-कृष्ण आश्रम धर्मशाला में स्थित समाधि वाली गली के एक कमरे को किराए पर लिया था। उन्हें 14 जनवरी को दोपहर तक चेक आउट करना था।मंगलवार शाम जब सफाई कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचे तो कोई हलचल नहीं देखी। बाद में दरवाजा न खुलने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा, तो चारों मृत मिले। टोडा भीम थाने के थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि दो शव बिस्तर पर और दो फर्श पर पड़े मिले।घटनास्थल पर किसी प्रकार के झगड़े या संघर्ष के कोई संकेत नहीं मिले। उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (60), कमलेश (55), नितिन (32) और नीलम (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है, जो देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *