राजस्थान : पाली जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, अहमदाबाद से एक मरीज अशोक को एंबुलेंस के जरिए जोधपुर ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसके परिजन भी साथ थे।रोहट थाने के प्रभारी निरंजन सिंह ने बताया कि गजनगढ़ के पास सड़क पर अचानक एक मवेशी आ जाने से एंबुलेंस उससे टकरा गई। इस टक्कर के चलते एंबुलेंस को गंभीर नुकसान पहुंचा और मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करने की व्यवस्था की गई।इसी बीच, जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही मोहिनी देवी और फगली देवी की मौत हो गई।इसके अलावा, हरिराम और सुनील ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुनील एंबुलेंस का चालक था। वहीं, अशोक को चोटें आईं हैं और उसका इलाज जारी है।