दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री के पास से 29 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है। यात्री ने सोने को अपने कपड़ों के बटनों में छिपा रखा था। सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, आरोपी सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली आया था, जहां उसे पकड़ा गया। सीमा शुल्क विभाग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “अधिकारियों ने ‘स्पॉट प्रोफाइलिंग’ तकनीक का उपयोग करके यात्री को ‘ग्रीन चैनल’ निकासी क्षेत्र में पहचाना। उसके सामान की जांच करने पर संदिग्ध वस्तुएं मिलीं।”विभाग ने बताया कि यात्री बिना किसी ध्वनि के डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) से पार हो गया था, लेकिन उसके सामान की गहन जांच में चांदी की परत चढ़े 201 छल्ले मिले, जो सोने के प्रतीत हो रहे थे और इन्हें बहुत चतुराई से कपड़ों के धातु बटनों के रूप में छिपाया गया था। इन छल्लों में 24 कैरट का सोना था और इनका कुल वजन 379 ग्राम था, जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये है।