बिहार : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव का दौरा किया और उनकी माता परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित कल्याण बिगहा गांव में स्मृति उद्यान का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी मां, स्वर्गीय परमेश्वरी देवी, की पुण्यतिथि के अवसर पर कल्याण बिगहा स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में जाकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने अपने दिवंगत पिता, कविराज रामलखन सिंह, और दिवंगत पत्नी, मंजू सिन्हा, की प्रतिमाओं पर भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके बड़े भाई सतीश कुमार, पुत्र निशांत कुमार और परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।बयान के मुताबिक, बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी स्वर्गीय परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार एवं कौशल किशोर, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह (उर्फ गांधी जी) और ललन सर्राफ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, तथा कई सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।