Suprabhat News

हरियाणा: ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

हरियाणा : जींद में अलग-अलग स्थानों पर रेल हादसों में शुक्रवार को एक महिला एवं एक पुरूष की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पुरुष की पहचान धर्मपाल (50) शिवपुरी कॉलोनी जींद के रूप में हुई तो महिला की पहचान सुरबरा गांव की कमलेश (50) के रूप में हुई है।राजकीय रेल पुलिस के सहायक उप निरीक्षक कुलदीप ने बताया कि धर्मपाल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आ गया तो कमलेश लितानी रोड अंडरपास के पास रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई।उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान करके परिजनों को सूचना देने के साथ महिला का शव नरवाना, पुरूष का शव पोस्टमार्टम जींद में करवाया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *