हिमाचल प्रदेश : सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बसों में दूध और सब्जियों की ढुलाई के लिए किराया माफ करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को दी। उन्होंने अधिकारियों को एचआरटीसी बसों पर गुटखा और शराब के विज्ञापनों को हटाने का आदेश भी दिया। यह घोषणा शिमला में एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक और बस अड्डा प्रबंधन तथा विकास प्राधिकरण की 70वीं बैठक के बाद की गई।अग्निहोत्री ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ सामान नहीं है, तो उस सामान का किराया लिया जाएगा, लेकिन दूध और सब्जियों के लिए कोई किराया नहीं लिया जाएगा। गुटखा और शराब के विज्ञापनों को हटाने के आदेश पर उन्होंने कहा कि ये अनुबंध उनके सत्ता में आने से पहले हुए थे, लेकिन अब सरकार किसी भी ऐसे अनुबंध का हिस्सा नहीं बनेगी जो जनहित के खिलाफ हो।इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में 148 बस मार्ग निजी कंपनियों को सौंपे गए हैं और एचआरटीसी के बेड़े में 327 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।