मणिपुर : विधानसभा के स्पीकर थोकचोम सत्यब्रत ने रविवार को यह कहा कि उनका इस्तीफा देने का निर्णय भगवान पर निर्भर करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि ‘जनता ही भगवान है’। यह बयान उन्होंने तब दिया जब उनके निर्वाचन क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे और उनसे अपना पद न छोड़ने की अपील की। राज्य में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। सत्यब्रत ने मीडिया से कहा, ‘‘इस्तीफा देना या न देना, यह निर्णय भगवान को करना चाहिए और जनता ही भगवान है।’’ साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को लोगों की तकलीफ कम करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।