क्रिकेट : भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मंगलवार को बताया कि दबाव की स्थितियों में सहजता बनाए रखना और शांत रहना उनके लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेथ ओवरों में सफलता का राज रहा है। अर्शदीप ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं, उनका औसत लगभग 18 का है। तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर अर्शदीप ने कहा, “मेरी रणनीति हालात और पिच की स्थिति पर आधारित होती है। मैं देखता हूं कि हमें विकेट लेने की जरूरत है या रन के प्रवाह को रोकना है।” उन्होंने यह भी कहा, “डेथ ओवरों में गेंदबाजी में कुछ दिन अच्छे जाते हैं तो कुछ दिन उतने अच्छे नहीं। ऐसे में शांत रहना बहुत जरूरी होता है। डेथ ओवरों को लेकर ज्यादा न सोचते हुए चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं।”