Suprabhat News

अमेठी में करीब 31 लाख रुपये मूल्य की अवैध स्मैक जब्त, एक व्यक्ति हिरासत में

उत्तर प्रदेश : अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 310 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 31 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यह गिरफ्तारी शनिवार और रविवार की रात के बीच गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपी की पहचान जमुवारी गांव के निवासी संजय सिंह (48) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार था, वह भी चोरी की निकली।पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ अमेठी समेत सुलतानपुर, प्रयागराज, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर और वाराणसी सहित कई जिलों में कुल 26 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *