छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक 25 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी, क्योंकि उन पर पुलिस के लिए जानकारी देने का शक था। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कुम्मेश कुंजाम, जो दलेर गांव का निवासी था, का शव भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका-टिंदोडी मार्ग पर पाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नक्सलियों ने कुंजाम की गला दबाकर हत्या की। घटनास्थल पर माओवादियों के द्वारा छोड़े गए पर्चे में कुंजाम पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में नक्सलियों को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस वर्ष बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा 50 से ज्यादा लोगों की हत्या की जा चुकी है। बस्तर संभाग में सात जिले शामिल हैं, जिनमें बीजापुर भी है।