Suprabhat News

मध्यप्रदेश में एक किसान को पन्ना की खदान में 7.44 कैरेट का एक हीरा प्राप्त हुआ।

मध्यप्रदेश : पन्ना जिले में एक किसान और उसके सहयोगियों को खदान में खुदाई करते समय 7.44 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले भी इन्हें 16.10 कैरेट का हीरा खदान से मिला था। एक अधिकारी के अनुसार, दिलीप मिस्त्री नामक व्यक्ति, जिन्होंने जरुआपुर क्षेत्र में खदान की खुदाई के लिए भूमि पट्टे पर ली थी, ने शनिवार को हीरा पन्ना हीरा कार्यालय में जमा किया। हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने कहा कि इस हीरे को भी नीलामी में रखा जाएगा। सिंह ने बताया कि फिलहाल कार्यालय के भंडार में 79 हीरे हैं, जिनका कुल वजन 228 कैरेट है और इनकी मूल्य करीब 3.53 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि जमा किया गया हीरा औसत गुणवत्ता का है। मिस्त्री ने मीडिया से कहा कि हीरा मिलने की खुशी बयां नहीं की जा सकती और इन पैसों का उपयोग वह खदान के विस्तार, बच्चों के भविष्य और कृषि कार्यों में करेंगे। मिस्त्री ने यह भी बताया कि अब तक उन्होंने सात या आठ हीरे हीरा कार्यालय में जमा कराए हैं। इससे पहले जुलाई महीने में एक मजदूर को 19.22 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *