उत्तर प्रदेश : महोबा जिले के कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या पत्थर से सिर पर वार करके की और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच रविवार दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि पत्नी की हत्या के बाद महेंद्र अपने तीन बच्चों – अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना मिलने पर शाम को कमरे का ताला तोड़कर खून से सना हुआ महिला का शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि महेंद्र मूल रूप से चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमिलिहा गांव का रहने वाला है और अपने परिवार के साथ महोबा शहर के मोहल्ला सत्तीपुरा में किराए पर रहता था। वह गल्ला मंडी में काम करता था।