जम्मू-कश्मीर : जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में बुधवार को संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के दौरान सैनिकों ने गोलियों की आवाजें सुनीं।इसके साथ ही, अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध ड्रोन भी देखा गया। सूत्रों ने बताया कि आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया।अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई। दूसरी ओर, अखनूर सेक्टर के घकरहाल गांव में एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया गया।