Suprabhat News

“JDU की पार्टी ने BJP से कर दी है गठबंधन! दिल्ली की इन दो सीटों पर लड़ेगी नीतीश कुमार की पार्टी चुनाव”

दिल्ली : जनता दल-(यूनाइटेड) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन में दो सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना पर विचार कर रहा है। जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, इस विषय पर बातचीत चल रही है। एक उच्च पदस्थ नेता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि सीट बंटवारे को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच चर्चा जारी है। एक सीट पर समझौता हो चुका है, जबकि दूसरी सीट पर बातचीत अभी भी जारी है। जेडीयू संगम विहार से उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा है, जबकि बुराड़ी सीट पर बातचीत चल रही है।2020 विधानसभा चुनावों में जद-यू ने दोनों सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे दूसरे स्थान पर रहना पड़ा था। इस बार पार्टी तीन सीटों पर टिकट की मांग कर रही है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दो अन्य सहयोगी – चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) भी चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। पिछले चुनाव में जद-यू को गठबंधन के तहत दो सीटें मिली थीं। शैलेन्द्र कुमार बुराड़ी से उम्मीदवार थे, लेकिन वे आम आदमी पार्टी (आप) के संजीव झा से हार गए थे। झा को 62.81% वोट मिले थे, जबकि शैलेन्द्र कुमार को केवल 23.14% वोट मिले थे। संगम विहार सीट पर जद-यू के शिव चरण गुप्ता को 32,823 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *